kondagaon_ आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को घर घर तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य – भाजपा
कोंडागांव। गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मे स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शस्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में सुश्री लता उसेंडी ने गांधीजी के सिद्धांत पर प्रकाश डालते कहा कि बापू के स्वच्छता के सपने को पंख देने का जो ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को लाल किले की प्राचीर से किया था, सरकार और जनता की जनभागीदारी से वो तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्वच्छ भारत मिशन ने अपेक्षा से कहीं आगे बढ़कर लक्ष्य हासिल किया है। जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने खादी का उपयोग एवं स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन (वोकल फॉर लोकल) के अभियान पर प्रकाश डालते बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में की गई अपील ने खादी का कायाकल्प कर दिया। पिछले पांच वर्षों में इसकी बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई। अब खादी ग्रामोद्योग न सिर्फ लाखों लोगों का आजीविका का साधन है, बल्कि मॉडर्न अवतार के साथ आत्मनिर्भर भारत की मुहिम की अग्रणी इकाई साबित हुई है। वक्ताओं के संबोधन पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय अम्बेडकर चौक से विकास नगर को जाने वाली सड़क पर सफाई व जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष जैनेद्र ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी, गोपाल दीक्षित, जितेंद्र सुराना, बालसिंह बघेल, दयाराम पटेल, संतोष मरकाम, संजु गहलोत, अशोक ब्रम्ह, अंकुश संचेती, लल्लु पारख, तिमिर पटेल, दयाराम पटेल, ललीत देवांगन, मोहिता पटेल व अन्य मौजूद रहे ।
http://sabkasandesh.com/archives/78875