सेन समाज एवं सेलून यूनियन द्वारा मनीषा बाल्मीकी को मोमबत्ती जलाकर मौन श्रद्धांजली दी
बलौदाबाजार–उत्तर प्रदेश के हाथरस की दुष्कर्म पीड़िता मनीषा ने पन्द्रह दिनों तक जीवन और मौत के बीच जुझते हुए मंगलवार को दम तोड़ दिया। मनीषा के मौत के बाद फिर से समाज मे बहु बेटियों की सुरक्षा एक प्रश्न चिन्ह बन गया है। बेटी मनीषा को श्रद्धांजली देने और इस अमानवीय घटना के विरोध में सेन समाज बलौदा बाजार एवं सेलून यूनियन बलौदाबाजार के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 02।10।2020 शायं 6बजे स्थानीय अम्बेडकर चौक बलौदाबाजार में सेन समाज एवं सैलून यूनियन बलौदाबाजार के लोग एकत्रित हुए। जहां पर मोमबत्ती जलाकर एवं मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर सेन समाज के वरिष्ठ एवं प्रमुख लोगों ने कहा कि मनीषा के साथ हुई घटना वर्तमान मानव जाती के सभ्य और सुसंस्कृत होने के दंभ पर एक चोट है। इस घटना का सेन समाज कडे़ शब्दों में नीदा करती है। साथ ही समाज को अब इस दिशा में सोचने की आवश्यकता है की ऐसी अमानवीय घटनाएं क्यों घटीत हो रही है इसके लिए कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। उपस्थित सैलून यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा इसके विरोध मनीषा को न्याय चाहिए जैसे नारे लगाए गयें एवं दोषियों को जल्द से जल्द कठोरतम सजा देने की मांग की गई। इस अवसर पर सेन समाज एवं सैलून यूनियन बलौदाबाजार से कृष्णा सेन (पूर्व एल्डरमेन), जगदीश श्रीवास (विपणन संघ), कन्हैया सेन (विधायक प्रतिनिध एवं पूर्व पार्षद), अर्जून सेन (जिलाध्यक्ष सैलून यूनियन), कल्लू सेन (ब्लाक अध्यक्ष सेलून यूनियन), प्यारेलाल सेन, राज कुमार सेन, लेखराम सेन, अरूण सेन, किशोर सेन, मोहन सेन, आदित्य सेन, अजय सेन, मनोज सेन, सतीश सेन, मुकेश सेन, भूपेन्द्र सेन, लोकनाथ सेन, रामजी सेन, चन्द्रहास सेन, अखिलेश सेन, ईश्वर सेन, लाला सेन, चैतराम सेन, छोटू सेन, विक्की सेन, गोलू सेन, लक्ष्मण सेन सहित सेन समाज से लोग उपस्थित थे।