नाबालिक को मां बनी तो छोड़ा भगा कर दुष्कर्म किया था

अजय शर्मा ब्यूरो चीफ सब का संदेश
शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले जाने और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है किशोरी उसके साथ बलौदा बाजार में मिली है पुलिस ने आरोपी पर धारा 366 367 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक शिवप्रसाद नामांक बलौदा बाजार का युवा पटेलपाली ढाबे में काम करता था यहां से वह पुसौर सब्जी लेने जाता था वही उसकी पहचान नाबालिक पीड़िता से हुई शिव ने पीड़िता को बस स्टैंड बुलाया और शादी का बात कह कर अपने साथ ले गया और लगातार संबंध बनाता रहा लगभग 7 महीने तक आरोपी ने पीड़िता को झारखंड के लोहरदगा में भी रखा जहां दोनों मजदूरी करते थे इसके बाद वह किशोरी को बलौदा बाजार ले आया नाबालिक की सहेलियों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपी और नाबालिग की पता साजी कर रहे थे पुसौर पुलिस को दोनों की लोकेशन झारखंड में मिली लेकिन पता करने पर पुलिस को बलौदा बाजार में दोनों के होने की जानकारी मिली 26 सितंबर को बालिका बलौदा बाजार से बरामद करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया लड़की ने पुलिस को बताया कि झारखंड से आरोपी शिव नवधा बलौदा बाजार से आया यहां लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया इसके बाद शिव का व्यवहार बदल गया कब लड़की ने अपने माता-पिता को सारी बात बताई।