Uncategorized

हरे भरे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर बिल्डिंगों के निर्माण पर विभाग की ख़ामोशी पर अफसोस- के के ध्रुव

केशकाल। केशकाल के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने राजस्वभूमि पर खड़े हरे भरे फलदार एवं इमारती लकड़ी के वृक्षों की अंधाधुंध कटाई पर गहरा दुख व्यक्त करते इस पर राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही न होने पर अफसोस जाहिर किया है। पूर्व विधायक श्री ध्रुव ने केशकाल नगर क्षेत्र में नियम कानून की परवाह न करते कृषि भूमि पर बसाये जा रहे कालोनी और इसके लिए हो रहे हरे भरे नैसर्गिक वृक्षों की बेरोक टोक कटाई पर आश्चर्य जाहिर करते कहा है कि हालात देखकर लगता है की कोई देखने ताकने वाला रह ही नहीं गया है या फिर जो हैं वो भूमाफियाओं के गुलाम हो चुके हैं। अनुविभागीय एवं तहसील मुख्यालय में बैठे अधिकारियों के रहते आदिवासियों की किमती जमीन योजनाबद्ध ढंग से गैर आदिवासियों के द्वारा अपने गरीब नौकर चाकर के नाम पर खरिदी बिक्री का धंधा करते हैं। मुख्य मार्गों से सटे हुए कृषि भूमि पर व्यवसायिक प्रयोजन हेतु बड़े बड़े काम्प्लेक्स एवं बिल्डिंग बनाकर कालोनी बसायी जा रही हैं और सब आंख मूंदे हांथ पर हांथ धरे जान बुझकर अनजान बनने का स्वांग करते हैं। गाहे बगाहे जब कोई चल रहे अवैध खरिदी बिक्री अवैध प्लाटिंग अवैध कालोनी निर्मांण की उच्चाधिकारियों को शिकायत कर दे और उच्च अधिकारी प्राप्त शिकायत की जांच कार्रवाई हेतु भेज भी देते हैं तो अधिकारी प्राप्त शिकायत को या तो ठंडे बस्ते में बांधकर रख देते या फिर जांच भी करते हैं तो वो जांच खुद जांच का विषय बनकर रह जाता है। पूर्व विधायक कृष्णकुमार ध्रुव ने शासन एवं जिला प्रशासन से मांग किया है कि बढ़ते हुए शहरीकरंण के चलते उत्पन्न हो रहे वायु प्रदूषंण गिरते जल स्तर घटती कृषि भूमि के चलते मानव जीवन के लिए उत्पन्न हो रहे संकट एवं समस्या पर पूरी गंभीरता संवेदना एवं निष्पक्षता से अपने कर्त्तव्य तथा नैतिक फर्ज का निर्वाह करते इन सब पर रोकथाम लगायें।

http://sabkasandesh.com/archives/78875

http://sabkasandesh.com/archives/78888

http://sabkasandesh.com/archives/78818

http://sabkasandesh.com/archives/78884

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button