मेरे क्षेत्र के प्रत्येक गाँव मे विकास हो यही है मेरी पहली प्राथमिकता- चंदन कश्यप
कोंडागांव। जब क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता हो तो क्यों रुकेगा जनसंपर्क का कारवां। आज छ.ह.वि.बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप ने अपने जनसंपर्क के दौर को आगे बढ़ाते हुए कोण्डागांव जिले के ग्राम तोतर, हंगवा, मड़ानार, बोरगांव, कचोरा और नगरी मे भ्रमण कर अपने क्षेत्रवासियों का हाल चाल जाना और छतीसगढ़ सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम मे विधायक ने कहा कि हर वर्ग का विकास हो यही है छतीसगढ़ सरकार की पहली प्राथमिकता। भाजपा की 15 साल की सरकार केवल और केवल जनता को लूटने का काम किया है। आज केंद्र की किसान विरोधी मोदी सरकार किसानो को मजदूर बनाने का काम कर रही है। ऐसे काले कानून का पूरा कॉग्रेस पार्टी विरोध करती है। जनसंपर्क के दौरान मर्दापाल ब्लॉक महामंत्री सुखराम पोयाम, आई टी सेल लोकसभा अध्यक्ष वरुण सेठिया, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, जनपद सदस्य शिव कोर्राम, रामपत कोर्राम, दुकारू, विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि भुवनेश्वर बघेल, धर्मा पाढ़ी और विभिन्न ग्रामों के सरपंच, पंच और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Read More
http://sabkasandesh.com/archives/78875
http://sabkasandesh.com/archives/78882
http://sabkasandesh.com/archives/78818