छत्तीसगढ़

कोरोना वायरस से बचाव के आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण

कोरोना वायरस से बचाव के आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण
नारायणपुर, 30 सितम्बर 2020 – कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिले में कोरोना वायरस के मरीज़ों में रोक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जिला आयुर्वेद कार्यालय द्वारा कोविड केयर सेंटर में आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया जा रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव में लगे अधिकारी-कर्मचारियों तथा कोरोना वायरस के मरीजों को आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा कई तरह के निर्देश जारी किए गए हैं। लोग कोरोना से बचाव को लेकर अलग-अलग तरह के उपाय ढूंढ रहे हैं। खासकर शरीर की इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को लेकर लोग इन दिनों ज्यादा जागरूक दिख रहे हैं। कोरोना महामारी के इस दौर में घरेलू उपायों और आयुर्वेद की ओर लोगों का झुकाव भी ज्यादा हुआ है। इस बीच आयुष मंत्रालय की ओर से भी कोरोना से बचाव के लिए, इम्यूनिटी बनाए रखने और बढ़ाने के लिए समय-समय पर तमाम तरह के उपाय बताए जा रहे हैं। गर्म पानी, च्यवनप्राश, अदरक, हल्दी, काढ़ा वगैरह को लोगों ने अपने खानपान का अहम हिस्सा बना लिया है। 

Related Articles

Back to top button