भिलाई। भिलाई – दुर्ग में सर्प मित्र के नाम पहचाने जाने वाले सिंधिया नगर दुर्ग निवासी चित्रसेन ताम्रकार का मंगलवार को निधन हो गया। वे पखवाड़े भर पहले ही उन्हें लीवर कैंसर होने का पता चला था । आज सुबह चित्रसेन की तबियत घर पर ही नाजूक हो गई, तब परिजनों ने उसे इलाज के लिए मेकाहारा लेकर गए । वहां इलाज के दौरान दोपहर 1 बजे उनका निधन हो गया है। इस खबर के बाद से भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने गहरा दुःख व्यक्त किया है ।विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि चित्रसेन जीवन भर जनता की सेवा करते रहे । जहां से उन्हें फोन आता घर में कही सांप निकता तो वे सांप से लोगों को बचाते और सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ देते । जीवन भर नि:स्वार्थ भाव से जनता की सेवा करने चित्रसेन की कमी हम सभी दुर्ग भिलाई वासियों को हमेशा खलेगी । उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी । भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में जगह दें।
Check Also
Close