छत्तीसगढ़
बच्चो को उनके बहादुरी कार्यो के लिए पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
बच्चो को उनके बहादुरी कार्यो के लिए पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
कवर्धा, 29 सितंबर 2020। भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा “जीवन के जोखिम या शारीरिक चोट के खतरे या सामाजिक बुराई, अपराध के खिलाफ साहस और साहसी कार्य के रूप मे सहज निःस्वार्थ सेवा का कार्य” करने वाले बालक-बालिकाओ से बहादुरी के लिए राष्ट्रीय बहादूरी पुरस्कार 2020 हेतु आवेदन आंमत्रित किये है। इस पुरूस्कार हेतु बच्चो की आयु छह से 18 वर्ष निर्धारित है। यह पुरूस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है। विस्तृत जानकारी हेतु www.iccw.co.in भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली की बेवसाइट पर अवलोकन कर आवेदन किया जा सकता है