चुनाव आयोग ने मरवाही सीट पर उपचुनाव की तारीख का किया ऐलान

चुनाव आयोग ने मरवाही सीट पर उपचुनाव की तारीख का किया ऐलान
बिलासपुर/ मरवाही सीट पर 3 नवंबर को वोट डाले जायेंगे । चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर समेत कई प्रदेशों की 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है, इन सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 10 नवंबर को गिनती की जाएगी. जानकारी के अनुसार, मरवाही सीट के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी, 10 नवंबर को गिनती की तारीख तय की गई है। 10 अक्टूबर तक नामांकन भरने होंगे, जबकि नामों की स्क्रूटनी 17 अक्टूबर और प्रत्याशी अपना नाम 19 अक्टूबर तक वापस ले सकेंगे। आपको बता दे की पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट खाली हो गई है जनता कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी मरवाही सीट से मैदान में होंगे वहीं कांग्रेस और भाजपा ने अभी तक अपने उमीदवार की घोषणा नहीं की है