Uncategorized

रायपुर : प्राकृतिक आपदा प्रभावित परिजन को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

प्राकृतिक आपदा के तीन मामलों में प्रभावित परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत् 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जशपुर जिले के फरसाबहार तहसील के ग्राम जड़ामाल समडमा की श्रीमती अलोसिया टोप्पों की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के मृतक के परिजन श्री हाबिल टोप्पोर को 4 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार ग्राम गोलीडीह निवासी श्रीमती सुखमनी बागे की मृत्यु हो जाने पर मृतक के मृतक के पति श्री हरि बागे के लिए 4 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।  ग्राम कोहपानी निवासी रोशनी बेक की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर मृतक के पिता श्री नजारियुस बेक को 4 लाख की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

Related Articles

Back to top button