छत्तीसगढ़

पागल कुत्ते ने घर घुसकर महिला को काटा महिला गंभीर

पागल कुत्ते ने घर घुसकर महिला को काटा महिला गंभीर
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ जांजगीर
अकलतरा से लगे ग्राम बनाहिल में घर में घुसकर पागल कुत्ते ने महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया महिला के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा ले जाया गया लेकिन महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया बानाहिल के भाटापारा मोहल्ला निवासी ललिता केवट अपने मायके गई हुई थी सुबह 9:00 बजे मायके से घर वापस आने पर मोहल्ले में घूम रहा पागल कुत्ता महिला के घर में घुस गया महिला ने कुत्ता को भगाने का प्रयास किया। उसने महिला के हाथ एवं पैर में हमला कर दिया आसपास के लोगों ने पागल कुत्ते को डंडा मारकर महिला के हाथ को छुड़वाया घायल महिला को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां से प्राथमिक इलाज के बाद सिम्स से बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button