कोंडागांव_ आफलाईन कक्षा से लाभ ले रहे हैं नगरपालिका क्षेत्र संदोनार के विद्यार्थी

राजीव_गुप्ता@ कोण्डागांव। जिले के नगरपालिका कोण्डागांव क्षेत्र अन्तर्गत संदोनार में शिक्षकगण हितेंद्र श्रीवास, नितेंद्र सेठिया एवं पीलादाऊ कंवर द्वारा आफलाईन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थीगण लाभान्वित हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बालक आश्रम करियाकांटा के कुछ विद्यार्थी संदोनार के निवासी हैं। जिनके पालक तथा स्थानीय समुदाय के रूचि एवं सहभागिता के फलस्वरूप आफलाईन कक्षाएं संचालित हो रही हैं। जिसके प्रोत्साहन तथा समर्थन हेतु आज अनूप विश्वास प्राचार्य शा.उ.मा.वि. शामपुर विकास खंड माकड़ी द्वारा समय दान तथा ऊर्जा प्रदान करने का अभिनव पहल किया गया। उन्होंने अंग्रेजी शिक्षण को लेकर हितेंद्र श्रीवास सहा. शिक्षक बालक आश्रम करियाकांटा संकुल करियाकांटा विकासखंड कोंडागांव के नवाचार ‘अल्फाबेट सशक्तिकरण’ को विद्यार्थीयों के समक्ष अभूतपूर्व प्रस्तुति दिया। जिसका स्थानीय समुदाय के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। बता दें की हाल ही में आलोक शुक्ला प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के कोंडागांव तथा बस्तर संभाग क्षेत्र भ्रमण ने शिक्षकों में नवीन उत्साह एवं ऊर्जा का संचार कर दिया है ।