छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नामांकन पत्रों की जांच में तीन प्रत्याशियों के नामांकन हुआ निरस्त

किसी के फार्म में प्रत्याशी का हस्ताक्षर नही तो किसी के कम प्रस्तावक थे

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा चुनाव के लिए प्राप्त 27 नामांकन पत्रों की कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग आफिसर अंकित आनंद ने शुक्रवार को जांच की। जांच में तीन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए। जिनमें प्रत्याशी दीपक कुमार चंद्राकर बसपा, हैदर भाटी सर्वधर्म पार्टी, मनहरणसिंह ठाकुर गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के नाम शामिल हैं। प्रत्याशी दीपक चंद्राकर ने नामांकन में केवल एक प्रस्तावक के हस्ताक्षर थे, जबकि उन्होंने फ ार्म ए व बी भी प्रस्तुत नहीं किया। प्रत्याशी हैदर भाटी ने अपने नामांकन पत्र में हस्ताक्षर ही नहीं किए थे। इसी प्रकार प्रत्याशी मनहरणसिंह ठाकुर के नामांकन पत्र में 9 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर थे। इसके अलावा प्रारूप 26 पत्र के अंतिम पृष्ठ को छोडक़र शेष पृष्ठ में प्रत्याशी द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए गए थे। इन त्रुटियों को रिटर्निंग अधिकारी ने कारण बताते हुए तीनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए । नामांकन पत्रों की जांच में बसपा प्रत्याशी गीतांजलि सिंह, कांगे्रस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर, भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल, भारतीय किसान पार्टी अनुराग सिंह, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ  इंडिया कम्यूनिस्ट पार्टी प्रत्याशी आत्माराम साहू, शिवसेना प्रत्याशी कमलेश कुमार नागरची, इंडिया प्रज्ञा बंधु पार्टी प्रत्याशी ट्रेसा डेविड, भारत प्रभात पार्टी प्रत्याशी पीताम्बर लाल निषाद, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी फ रीद मोहम्मद कुरैशी, अम्बेडकर राईट पार्टी आफ  इंडिया प्रत्याशी मालिक राम ठाकुर, छग स्वाभिमान मंच पार्टी प्रत्याशी राजकुमार गुप्ता, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रत्याशी राजेश कु मार दुबे, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी प्रत्याशी सेवक राम बंजारे, आजाद जनता पार्टी प्रत्याशी स्वतंत्र तिवारी, निर्दलीय प्रत्याशी अनुप कुमार पंाडेय, अरूण कुमार जोशी, पोखराज मेश्राम, प्रवीण तिवारी, मनोज कुमार गायकवाड़, राकेश यादव, लोकेश कुमार मिश्रा, एएच सिद्धिकी, सुनील कुमार मारकंडे, डॉ.हरीशचंद साहू के नामांकन सही पाए गए। नामांकन पत्रों के जांच उपरांत अब कुल 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 8 अप्रैल है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button