कोरोना से 7 दिन में 16 लोगों की हुई मौत
कोरोना से 7 दिन में 16 लोगों की हुई मौत
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ जांजगीर
जांजगीर जिला में मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है कोरोना से अब तक जिले के 50 से अधिक लोगों की जान चली गई है जबकि पिछले 5 दिन में ही कोरोना से जिले के दर्जनभर लोगों की जान चली गई सोमवार को 4 मंगलवार को दो लोगों की मौत हुई थी इसके बाद शुक्रवार को कोरोना से चांपा की एक बुजुर्ग महिला और जांजगीर के एक बुजुर्ग पुरुष की मौत हुई थी शनिवार को अकलतरा एक बुजुर्ग और कापन परसदा के अधेड़ की मौत हुई। वही रविवार को पामगढ़ नवागढ़ बम्हनीडीह ब्लॉक K3 संक्रमित तो की मौत हुई थी। वहीं सोमवार को कोबीड अस्पताल में पामगढ़ के कूड़ाघाट और चांपा के एक एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बीपी शुगर के मरीजों को अधिक खतरा। जिला अस्पताल के डॉक्टर आलोक मंगलम ने बताया कि कोरोना से सबसे अधिक खतरा बीपी शुगर के मरीज को है अभी तक कोरोना से जितने मरीजों की मौत हुई है उसमें अधिकांश मरीज बीपी शुगर से ही ग्रस्त थे। डॉक्टर मंगलम के अनुसार बीपी शुगर के मरीजों को सावधानी बरतनी चाहिए। जितना हो सके लोगों के संपर्क में आने से बचें। वही सर्दी खांसी बुखार या सांस लेने में किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो जांच कराने में लापरवाही ना बरतें।