सेल चेयरमैन के दौरे के बीच भिलाई इस्पात संयंत्र के फार्नेस चार में विस्फोट,

9 कर्मी घायल, चल रहा सेक्टर नौ हॉस्पिटल में उपचार
घायलों मिलने पहुंंचे विधायक व महापौर अस्पताल
भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप 1 के ब्लॉस्ट फर्नेस 4 में शुक्रवार सुबह 11.30 से 12 बजे के बीच तीन बार जबरदस्त विस्फोट होने से 9 कर्मी घायल हो गए हैं। बीएसपी के एसएमएस 1 पीके कैपिटल बी और सी के टैपिंग के दौरान यह हादसा हुआ है। बताया जाता है कि लेडल खाली हो चुका था, पानी लिकेज हो रहा था जिसके कारण इतना जमकर धमाका हुआ कि आस पास के सभी लोग डर गये और किसी बडी घटना होने की चर्चा हर जगह चलने लग। यह धमाका 2-3 बार हुआ। धमाकों के कारण आस पास के संयंत्र के अंदर के बिल्डिंगों की खिड़कियो के कांच भी चटक कर बिखरने लगे उससे भी कुछ लोगो को खिडकियों के काच लगने से भी मामूली चोटे आई है। इस घटना में घायलों में बीएसपी के 8 रेगुलर कर्मचारी और एक पीआरडब्ल्यू का ठेका श्रमिक शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट में घायल सभी नौ कर्मियों को उपचार के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 भर्ती कराया गया है। जहां सभी का विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में बर्न यूनिट में उपचार किया जा रहा है। बीएसपी के एसएमएस 1 के कर्मचारी कर्मचंद सुमन- 29 वर्ष, संजय नारायण राम- 51 साल, सीएच रामकृष्ण राव- 47 साल, जी ईश्वर राव- 46 साल, टीपी हरमुख 54 साल, एसएम सिंह 43 साल, एसडी दीवान 51 साल, तिलक राम 52 साल दुर्घटना में घायल हो गए हैं। जिनका उपचार सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा है। इधर घायलों से मिलने महापौर देवेंद्र यादव अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों की स्थिति की जानकारी ली। बीएसपी के एसएमएस 1 के फर्नेस में विस्फोट के बाद मेटल छिटकने से कर्मियों के घायल होते ही प्लांट के अंदर अफरा तफरी मच गई। एक के बाद एक तीन विस्फोट में घायलों को पहले प्लांट के अंदर मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दौरे पर भिलाई पहुंचे इधर सेल चेयरमैन, उधर हो गया धमाका
सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी आज सुबह ही भिलाई पहुंचे हैं। वे भिलाई स्टील प्लांट के नियमित दौरे पर आए हैं। रेलपांत उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन करने पर कर्मियों से मुलाकात करते इसके पहले ही प्लांट के अंदर एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। ऐसे में बीएसपी कर्मियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठ गया र्है।