उतई पुलिस ने अवैध शराब कोचिये को धर दबोचा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/09/WhatsApp-Image-2020-09-07-at-12.46.36.jpeg)
उतई- लॉक डाउन के मद्देनजर अपराधी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे है, इसी बात को धयान में रखते हुए उतई पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम तथा एसडीओपी पाटन के निर्देश पर नवनियुक्त थाना प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय के द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी अन्द्रुज कुमार बंजारे पिता स्व तिलक राम बंजारे 45 वर्ष ग्राम गोलपेंड्री को अवैध शराब बिक्री करते हुए 36 पौवे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया, आरोपी अन्द्रुज कुमार के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ! इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक भूपेंद्र ओंग्रे, सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर सोनी, सहायक उप निरीक्षक राजेश मणि सिंह, आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक नारायण ठाकुर, आरक्षक ओम प्रकास श्रीवास व मुकेश यादव की महती भूमिका रही !