छत्तीसगढ़

लक्षण के बाद भी देर करने से दुखद परिणाम सामने आ रहे हैं Even after the symptoms, delayed results are showing *

*लक्षण के बाद भी देर करने से दुखद परिणाम सामने आ रहे हैं*

अपील

जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए शासन व जिला प्रशासन स्तर पर हम हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। कोविड का दूसरा स्ट्रेन्थ कितना खतरनाक है यह हम सब देख ही रहे हैं।
दुखद पहलू यह है कि बहुत से लोग आज भी कोविड के लक्षण होने पर जांच नही करवा रहे हैं और न ही समय पर दवाएं/उपचार ले रहे हैं, जिसके कारण स्थितियां बिगड़ रही हैं और ऐसे ही प्रकरणों में आपातकाल का सामना करना पड़ रहा है। कुछ बिंदुओं पर मैं आप सभी से पुनः अपील करना चाहता हूं-

1 किसी भी बीमारी के लक्षण होने पर बिना देरी किये कोविड जांच कराएं।

2 कोविड पॉजिटिव होने पर उपचार लें व नेगेटिव होने पर भी यदि लक्षण है तो चिकित्सक की सलाह से उपचार शुरू करें।

3 सभी पॉजिटिव मरीज ऑक्सीजन लेबल चेक करते रहें, होम आइसोलेट रहकर दवाओं के सेवन में लापरवाही न करें।

4 दवा का सेवन समय पर करें व कोई स्वास्थ्यगत समस्या हेल्पलाइन नम्बर्स का उपयोग करके चिकित्सकों की सलाह लें।

जिले में कोरोना के कारण जितनी भी दुखद खबरें मिल रही हैं, उनमें अधिकांश प्रकरण ऑक्सीजन लेबल डाउन होने पर मरीज को अस्पताल लाने के हैं या स्थिति अधिक बिगड़ने के बाद अस्पताल पहुचने के हैं । ऐसे में मरीज को बचाने के लिए चिकित्सकीय टीम को काफी मसक्कत करनी पड़ती है। यह स्थित निःसन्देह मरीज व उनके परिजनों के लिए भी कठिन होता है, अतः सावधनी बरतें।

आपका
जिला कलेक्टर
रमेश कुमार शर्मा

Related Articles

Back to top button