छत्तीसगढ़

कोरोना को मात देकर अक्षय ऊर्जा विकास निगम चैयरमैन मिथलेश स्वर्णकार जगदलपुर पहुँचे*

जगदलपुर / बस्तर की खबर*

कोरोना को मात देकर अक्षय ऊर्जा विकास निगम चैयरमैन मिथलेश स्वर्णकार जगदलपुर पहुँचे*
उल्लेखनीय हैं की श्री स्वर्णकार अपने रायपुर प्रवास के दौरान संक्रमित हुये थे आज लगभग एक माह पश्चात पुरी तरह स्वस्थ होकर अपने निवास पहुँचे*
मिथलेश स्वर्णकार ने अपने समस्त शुभचिन्तको के प्रति आभार प्रकट किया हैं उन्होने जारी एक संदेश मे कहा की इस दौरान आप सबका अपार सहयोग दुआ आशीर्वाद संबल मूझे प्रदान हुआ जिसकी वजह से आज मैँ पुनः स्वस्थ होकर आप लोगो के बीच हूँ

Related Articles

Back to top button