छत्तीसगढ़

kondagaon_ प्रदेश में पुलिस के सामने हो रही लोक तंत्र की हत्या– आशुतोष पांडे

कोंडागाँव। प्रदेश सह संयोजक आम आदमी पार्टी आशुतोष ने कहा कि कांग्रेस राज में पुलिस  प्रशासन के सामने लोकतंत्र की हत्या हुई है जिसमे शासन प्रशासन मूकदर्शक बना रहा,आप नेता आशुतोष ने कहा कि
कांकेर की घटना कमल शुक्ला के ऊपर उल्टे एफआईआर पुलिसिया गुलामी का प्रमाण प्रतीत होता है।

भ्रष्टाचार से लड़ने वालों की सुरक्षा की चिंता करे सरकार

लोक तंत्र की इस हत्या से दिल दहल गया जब सरे बाजार एक लोकतंत्र के सिपाही की पिटाई कुछ मुट्ठीभर गुंडे करते नजर आए और मंजर इतना भयावह की पुलिस भी थर थर कांपे, इतना हालात खराब हो गया की थाने में बंदूक लहरा गाली गलौज की खुली छूट इस सरकार में गुंडो को प्राप्त हो चला है, भ्रष्टाचार से लड़ने वालों के खिलाफ ही मामला दर्ज करना कलमकारों को कुचलने की कोशिश करना है पांडे ने कहा कि हम गुंडागर्दी का विरोध करते है किसी भी गुंडाराज को मुह तोड़ जवाब दिया जाएगा साथ ही उचित कार्यवाही नही होने पर आशुतोष ने आंदोलन की बात कही है। वही आप नेता ने थाना प्रभारी का डिमोशन और निलंबन किए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी के ऊपर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है लेकिन उसके  सामने इस लोक तंत्र की हत्या होती रही उसे इस पद पर बने रहने का कोई अधिकार नही।

आशुतोष ने कहा कि आप पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पे उच्च स्तरीय जांच कर इस कर्तव्यहीनता पे दंडात्मक कार्यवाही हो, भ्रष्टाचार से लड़ने वालों की सुरक्षा सुनिश्चि करे सरकार अन्यथा उग्र आंदोलन व विरोध सहने के लिए शासन तैयार रहे।

कोण्डागांव की घटना पर भी अब तक नही हुई कोई कार्यवाही

जिला कोंडागाँव में भी लगातार पत्रकारों पर हमले होते रहे हैं जिसमे हाल में ही आदेस्वर स्कूल के संचालक द्वारा पत्रकार को स्कूल की अनियमितता की खबर प्रकाशन को पत्रकार को धमकी देते मार देने तक कि बात कही थी जिसका लिखित शिकायत मीडिया कर्मियों द्वारा थाने में देने के बावजूद आज तक कार्यवाही न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है,जिसके चलते ही इन जैसे गुंडो व असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे है। इन सब घटना पे ठोस कदम न उठाया गया तो जल्द ही आप पार्टी आंदोलन हेतु बाध्य होगी।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button