छत्तीसगढ़

Kondagaon_ कांकेर में पत्रकारों पर हमले की हुई निंदा, समर्थन में पहुंचे प्रेस क्लब केशकाल के पत्रकार

राजीव_गुप्ता@ केशकाल। कांकेर में पत्रकारों पर हुए हमले की केशकाल विधानसभा क्षेत्र के पत्रकारों ने एक स्वर में निंदा करते हुए कांकेर पंहुचकर पत्रकारों द्वारा आयोजित धरने में सहभागी बनें। प्रेस क्लब केशकाल के बेनर तले संगठित केशकाल के समस्त पत्रकारों ने 26 सितंबर को कांकेर में वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकारों के हक एवं सुरक्षा के मुद्दों को लेकर सतत् संघर्षरत रहने वाले कमल शुक्ला एवं पत्रकार सतीश यादव पर हुए कातिलाना हमला पर गहरा दुख जाहिर करते हुए इसे पूर्व नियोजित षड्यंत्र पूर्वक घटित किया गया घटना निरूपित किया है। केशकाल के पत्रकारों ने यह मांग किया है कि पुलिस थाना कांकेर और थाना के बाहर आसपास लगे सी सी टी वी कैमरे के फूटेज को अविलंब सुरक्षित रखवा कर पूरी निष्पक्षता से मामले की जांच करवाया जावे।मामले से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े सभी लोगों के खिलाफ अपराध कायम करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जावे। केशकाल विधानसभा क्षेत्र के फरसगांव बडेराजपुर केशकाल ब्लाक के सभी पत्रकारों ने यह संकल्प लिया है कि हम सभी पत्रकारों पर हुए हमले की जांच कार्रवाई की मांग को लेकर किए जाने वाले हर धरना प्रदर्शन आंदोलन में सबसे आगे खड़े रहकर सहभागी बनेंगे। केशकाल के पत्रकारों ने कांकेर पंहुचकर दिन भर धरना दिया और पत्रकारों पर हुए जुल्म ज्यादति के खिलाफ आवाज उठाते अपनी अहं भागीदारी अदा किया।

http://sabkasandesh.com/archives/78207

http://sabkasandesh.com/archives/78231

http://sabkasandesh.com/archives/78243

http://sabkasandesh.com/archives/78272

 

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button