जोगीडीपा में बेजाकब्जाधारियों के भेट चढ़ रहा राम राम जैतखम्भा और श्मशान घाट भूमि,जनप्रतिनिधी आँख मूंद कर बैठे हैं।

जोगीडीपा में बेजाकब्जाधारियों के भेट चढ़ रहा राम राम जैतखम्भा और श्मशान घाट भूमि,जनप्रतिनिधी आँख मूंद कर बैठे हैं।
सबका सँदेश कान्हा तिवारी,
मालखरौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत भडोरा के आश्रित ग्राम जोगीडीपा में बाजार चौक से लेकर श्मशान घाट भूमि के पास रोड किनारे स्थित रामनामी समाज के जैत खंभा को बेजाकब्जा धारियों द्वारा हड़प लिया गया है,यह बेजकब्जाधारी लोग कोई और नही बल्कि ग्राम जोगीडीपा के ही ग्रामीणों द्वारा किया गया है,यहाँ बेजाकब्जा चरम सीमा पर है फिर भी इस ओर किसी जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है,यहाँ यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस ग्राम जोगीडीपा के लोगो के द्वारा बेजाकब्जा किया गया है वह पहले से ही श्मशान भूमि है इसके कब्जे होने से यहाँ शव की दाह संस्कार करने योग्य जमीन नही बचा है फिर भी यहाँ के किसी भी ग्रामीणों को किसी की बेजाकब्जा करने वाले से कोई आपत्ति नहीं जताई जा रही है मगर यहाँ के कैसे ग्रामीण है जो अपनी ही सुविधा को बर्बाद करने में लगे हुए हैं, यहाँ के ग्रामीणों की इस बेजाकब्जा को रोकने में ग्राम पंचायत भी असफल होने लगा है क्योंकि इससे पहले के पूर्व सरपंच कुमारी बाई चन्द्रा के कार्यकाल में ही यह बेजाकब्जा चरम सीमा पर हुआ है और अब बढ़ता ही जा रहा है, यहाँ के बीडीसी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं,सबसे बड़ी बात यह है कि राम राम जैतखम्भ के चारो तरफ को बेजाकब्जा धारियों का बाढ़ आ गया है, इस जैतखम्भे को इन्ही ग्राम के रामनामी सतनामियों ने बनवाएं हैं और अब यह कब्जाधारियों के कब्जे की भेट चढ़ रहा है तो इनके आँखे बंद हो गया है,क्योकि इस जैतखम्भे के सामने को एक जायसवाल द्वारा कब्जा करके मकान बनाये जा रहे हैं,और इसके पीछे का भूमि शमशान घाट एरिया है यह भी कब्जा हो चुके हैं, मगर इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधियों का कोई नजर नही पढ़ रहा है,यहाँ के बाजार चौक से लेकर सभी जगह बेजाकब्जा करके मकान दुकान बनाये गए हैं