कांग्रेस का घोषणा पत्र सभी क्षेत्रो में विकाश का नई पहल साबित होगा- अविनाश साहू।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
सूरजपुर । एनएसयुआई / आर जी एस एस यु सूरजपुर के जिला संयोजक अविनाश साहू ने कांग्रेस के घोषणा पत्र विचार वक्त करते हुए कहा कि उक्त घोषणा पत्र सर्व धर्म,समाज एवम सभी वर्गों, छात्रों, योवाओ, किसान, कर्मचारी, पर्यावरण को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पेश किया गया है।
इस घोषणा पत्र में सभी वर्गों से मिलकर राय लेकर इसमे महत्वपूर्ण बिन्दुओ को सामिल किया गया है, केंद्र में अगर सरकार बनती है तो 20 प्रतिशत लोगो को सालाना 72000 रुपये न्याय योजना के तहत दिया जाएगा जिसमे गरोबो को आर्थिक मदद मिलेगी। किसानों का कर्जा माफ, कृषि विकाश एवं स्थानीय राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाएगा।
जिला संयोजक अविनाश साहू ने कहा जिस तरह वर्तमान में केंद्र सरकार से योवाओ एवं छात्रों के साथ आमजनो ने अपने आपको छला महसूस कर रहे है, इसमे नई किरण बनके कांग्रेस ने सभी का सहयोग करते हुए इस घोषणा पत्र के माध्यम से सभी का विकाश करके नव भारत का नीव रखी है जो विकाश का नया आयाम साबित होगा।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008