Kondagaon_ अवसान तिथि समाप्त कीटनाषी एवं औषधीयों को अभिग्रहण कर किया गया नष्ट
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200926-WA0392.jpg)
राजीव गुप्ता_कोण्डागांव। संयुक्त संचालक कृषि बस्तर संभाग जगदलपुर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला प्रशासन की जिलास्तरीय निरीक्षण दल द्वारा फरसगांव विकासखंड में मंडल कृषि केंद्र, बड़ेराजपुर विकासखंड में पांडे कृषि केंद्र, ताबीर कृषि केंद्र एवं मरकाम कृषि केंद्र में कीटनाशक औषधीय विक्रेता एवं संस्थाओं का निरीक्षण कर अवसान तिथि समाप्त औषधि को अभिग्रहण कर विक्रेता तथा संस्था के प्रतिनिधि के उपस्थिति में पंचनामा तैयार किया गया। पंचनामे के उपरांत कीटनाशी अधिनियम के तहत उक्त औषधियों को नष्ट किया गया। निरीक्षण दल में अनुविभागीय कृषि अधिकारी उग्रेश कुमार देवांगन, कार्यक्रम समन्वयक डॉ ओम प्रकाश, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सौरभ वर्मा एवं कृषि विकास अधिकारी आनंद नेताम शामिल रहे।
http://sabkasandesh.com/archives/78207
http://sabkasandesh.com/archives/78167
http://sabkasandesh.com/archives/78231