छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री अरविंद कुमार कुजूर सर की अभिनव पहल

पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री अरविंद कुमार कुजूर सर की अभिनव पहल

पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री अरविंद कुमार कुजूर सर ने जिले में कमान संभालते ही जिले के समस्त थाना चौकी का भ्रमण किया जिसमें उन्होंने थाना एवं चौकियों में अपराध विवेचना, रिकॉर्ड संधारण, परिसर के सौंदर्यीकरण सहित बेसिक पोलिसिंग में सुधार की आवश्यकता को जरूरी समझा। इसी तारतम्य में आज दिनांक 24.09.2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली के सभा कक्ष में स्वयं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना – लोरमी, लालपुर, पथरिया, सरगांव और चौकी — चिल्फी , खुड़िया के प्रभारियों सहित समस्त विवेचकों को एकदिवसीय विवेचना संबंधी प्रशिक्षण दिया गया , जिनमें उन्होंने बेसिक पुलिसिंग की आवश्यकता को बहुत गहराई से समझाया ।जनता की शिकायतों को बहुत ही संवेदना से त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देश दिया गया। थाना के समस्त पंजियों एवं रजिस्टरों को पूर्ण करने के निर्देश दिया गया तथा उनकी उपयोगिता के संदर्भ में बताया गया । पेंशनदरानों की चेकिंग के महत्व को समझाते हुए उनसे मिलकर उनके सुख -दुख की पूछपरख करने का निर्देश दिया गया। शस्त्र लाइसेंस की चेकिंग समय समय पर करने का आदेश दिया गया। सड़क दुर्घटना के मामलों में आरोपी ड्राइवर के लाइसेंस को रद्द कराने की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये गए।इसके साथ ही थानों में होने वाले विवेचना संबंधित त्रुटियों को अवगत कराते हुए विवेचना में रखी जाने वाली सावधानियों को बहुत ही विस्तृत रूप में समझाया गया ।साथ ही विवेचकों के मन में उत्पन्न शंकाओं का भी समुचित निराकरण किया गया। ज्ञातव्य है कि इसके पहले भी पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्वयं थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, फास्टरपुर, और जरहागांव के विवेचकों को विवेचना के संबंध में बारीकियों को अवगत कराया है। इस एकदिवसीय प्रशिक्षण के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर चंदेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सी. डी. तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली तेजराम पटेल ,उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक श्री ए. के. खान, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती साधना सिंह, रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गणों ने प्रशिक्षण का लाभ लिया ।
जिला प्रमुख – मनीष नामदेव मुंगेली

Related Articles

Back to top button