Kondagaon: अतिथि शिक्षकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया
कोंडागांव। जिले के अतिथि शिक्षक संघ जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराए। मातलाम जी के द्वारा अतिथि शिक्षको को वर्तमान में हो रही परेशानियों का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री तक बात को पहुंचाने की बात कही गई। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कल 26 तारीख दिन शनिवार को शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला का कोंडागांव दौरा है, आप सभी के समक्ष शिक्षा सचिव को परेशानी से अवगत कराया जाएगा साथ ही जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए कहा जाएगा। अध्यक्ष महोदय ने जिले से पहुंचे सभी अतिथि शिक्षकों की बात ध्यानपूर्वक सुनकर कहा कि यह तो बहुत ही गंभीर विषय है कि अभी तक मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है साथ ही जॉब से वंचित हो। आप लोगो का काम बहुत जल्द होगा । मेरे द्वारा पूरा प्रयास किया जाएगा आप लोगो की परेशानियों को दूर करने में मेरा पूरा सहयोग रहेगा। अतिथि शिक्षक संघ के द्वारा अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया। कोंडागांव के अतिथि शिक्षक मुरली मनोहर, त्रिमाला सिन्हा, अंजलि कोर्राम, कविता पटेल, तोषन साहू, फारूक शेख, संजय मंडावी एवम् अन्य शिक्षक शामिल हुए।
http://sabkasandesh.com/archives/78058
http://sabkasandesh.com/archives/78063