छत्तीसगढ़

Nsui ने उच्चशिक्षा मंत्री से परीक्षा फीस वापस व उत्तर पुस्तिका कालेज में सीधे जमा करने की मांग की

*Nsui ने उच्चशिक्षा मंत्री से परीक्षा फीस वापस व उत्तर पुस्तिका कालेज में सीधे जमा करने की मांग की* nsui पांडातराई इकाई के छात्र छत्राओ ने कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से उच्चशिक्षा मंत्री व आयुक्त उच्चशिक्षा मंत्रालय से से कोविड 19 के दौरान परीक्षा लेने व उत्तर पुस्तिका स्वयं के व्यय से प्राप्त करने को कारण बता कर समस्त छात्र छत्राओ का

 

 

परीक्षा फीस वापस तथा उत्तर पुस्तिका को कालेज में सीधे तौर पर जमा करने की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय द्वारा स्वधाई व एम ए के छात्र छत्राओ को जनरल प्रमोशन न देकर एसइमेन्ट के अनुरूप परीक्षा देने का आदेश दिया तथा 5 दिवस के अंदारगत उक्त परीक्षा के उत्तर पुस्तिका को स्पीड पोस्ट या कुरियर के माध्यम सेजम करने को कहा गया चुकी अधिकाश जिला में सम्पूर्ण लॉक डाउन है ऐसी इस्थिति में पोस्ट या कुरियर कर पाना संभव नहीं है छात्र की इसी समस्या को देखते हुवे nsui पूर्व जिला अध्यक्ष सददाम खान के निर्देश पर nsui पांडातराई इकाई के जिला महासचिव राजेश ठाकुर कालेज अध्यक्ष बशित खान कार्यकारणी अध्यक्ष अनुराग नगर अध्यक्ष नीलकमल उपाध्यक्ष रमाकांत सचिव देवव्रत चंदू जतीन तोषण चंद्रवंशी व मीडिया प्रभारी अजय यादव झड़ी राम द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई के प्राचार्य के माध्यम से उच्चशिक्षा मंत्री आदरणीय उमेश पटेल को पत्र लिख कर समय मे व उत्तरपुस्तिका कालेज में जमा तथा परीक्षा फीस वापसी की मांग की

Related Articles

Back to top button