छत्तीसगढ़

हिन्दुत्व का झंडा बुलंद करने की तैयारी में है जशपुर के छोटे सरकार और बाहुबली पुर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव। गंभीर बिमारी से जुझ रहे उमेश सोनी को दिये एक माह का अपना मानदेय

अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ

चंद्रपुर के पुर्व विधायक और जशपुर रियासत के छोटे सरकार छत्तीसगढ के बहुचर्चित,बाहुबली नेता युद्धवीर सिंह जूदेव की संवेदनशीलता तब फिर छलक उठी जब उन्होंने सुना कि चंद्रपुर के युवा उमेश सोनी गंभीर रूप से बीमार है श्री जूदेव खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने तत्काल अपने एक माह का मानदेय 30 हजार रुपये इलाज हेतु उमेश सोनी के खाते में पहुंचाई । उन्होंने कहा कि दुःखद घड़ी में भाई के लिए खड़ा हूँ । उल्लेखनीय है कि उमेश सोनी गंभीर बीमार हैं और किडनी तथा लिव्हर की समस्या से जूझ रहे हैं। उमेश सोनी को शासन प्रशासन से मदद नहीं मिलने पर बाहुबली विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने राज्य के भुपेश सरकार पर तंज कसते हुऐ फेसबुक पोस्ट किया है उन्होंने लिखा है कि आज के इस तड़कती भड़कती दुनिया जहां हर किसी को सिर्फ अपने आप और घर से मतलब है ये कहावतें के रूप में सुनता था ( और दस साल की विधायकी ) में अभी फ़ाइल को देख …. मेरे कर्मभूमि चन्द्रपुर क्षेत्र से मैंने 330 लोगों को गम्भीर इलाज के लिए और मेरी जन्मभूमि जशपुर के लिये 225 पेशंट को सीधे अस्पताल में लगभग 1 लाख से 5 लाख रुपये 9 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री माननीय – रमन सिंह को पत्र लिखा और उन्होंने तत्काल 9 करोड़ सीधा खाते में गयी और उनको जीवन दान मिल गयी पर आज मैन जो देखा उसको देख कर ये एहसास हुआ कि समाज का एक और आईना है…..इस सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री जी की विश्व की सबसे बड़ी योजन आयुष्मान भारत लागू होने नही दिया जिसके फलस्वरूप मेरे कर्मभूमि चन्द्रपुर के एक युवा श्री उमेश सोनी जिनको किडनी खराब , लीवर खराब , पेट में पानी भरने जैसी गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए उनकी श्रीमती और हमारी भाभी आज दर दर पैसे के लिए मांगना पड़ रहा है ऐसी दुखद घड़ी में मैं मेरे भाई के लिए खड़ा हूँ और अभी मैं अपने एक माह मानदेय 30 हजार रुपए की एक छोटी सी सहायता कर रहा हूँ ताकि हिन्दु समाज को किसी के सामने हाथ फैलाना ना पड़े
श्री जूदेव ने इस पोस्ट के माध्यम से सीधा संदेश देने का प्रयास किया है कि वे अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुऐ छत्तीसगढ में हिन्दुत्त्व का झंडा बुलंद करने वाले है इसके लिए उन्होंने बहुजन हिन्दु परिषद नामक संगठन भी बना रहै ।

Related Articles

Back to top button