बस्तर सरगुजा दंतेवाड़ा के युवा आदिवासियों ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को सौपा ज्ञापन

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- रायपुर. स्थानीय भर्ती के संबंध में बस्तर ,सरगुजा संभाग व कोरबा जिले के पात्र अभ्यर्थी भारी संख्या में राज्यपाल को ज्ञापन सौपने पहुंचे थे। नंद कुमार गुप्ता ने बताया वर्तमान सहायक शिक्षक भर्ती में भारत के संविधान के 5 वीं अनुसूची के तहत् राज्यपाल के अधिकार और शक्तियों के तहत् अनुसूचित क्षेत्रों में 2012 से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों में स्थानीय भर्ती होना है।
लेकिन वर्तमान सरकार किसी क्षेत्र विशेष के अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए संविधान के पांचवीं अनुसूची का उल्लंघन करते हुए ।राज्यपाल के अधिकारों व शक्तियों को शून्य करते हुए। अनुसूचित क्षेत्रों के तृतीय श्रेणी के पदों में वहा के मूलनिवासियों को प्राथमिकता नहीं दिया जा रहा है। जिससे अनुसूचित क्षेत्रों के पात्र अभ्यर्थी संविधान के 5 वीं अनुसूची के संवैधानिक हक मिलने से वांचित हो रहे हैं।उन्हें संवैधानिक हक और न्याय नहीं मिल रहा है।अनुसूचित क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हो रहा।
चेतन रजवाड़े ने कहा हमारी मांग है कि वर्तमान छ.ग स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिक्षक संवर्ग 14580 पदों में जिला संवर्ग पद सहायक शिक्षक विज्ञान व सहायक शिक्षक विज्ञान, सहायक शिक्षक(कला/विज्ञान) अंग्रेजी माध्यम पदों को संविधान के 5 वीं अनुसूची का पालन करते हुए। राज्यपाल अपने शक्तियों से सिविल सेवा नियम (सेवा की सामान्य शर्तें) में अनुसूचित क्षेत्रों के पदों में वहा के मूलनिवासियों को ही प्राथमिकता देने की मांग करते है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100