छत्तीसगढ़
समनापुर के जंगल में 150 बोरा और तितरी में 70 बोरा पुराना धान जब्त

कवर्धा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- राजस्व व खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार को ग्राम समनापुर जंगल में 150 बोरा पुराना धान जब्त किया गया। वहीं ग्राम तितरी में व्यापारी के पास से 70 बोरा अवैध धान जब्त किया है। खाद्य अधिकारी अरूण मेश्राम ने बताया कि समनापुर जंगल में औचक निरीक्षण किया गया। किसान सुकलाल पिता सोनऊ 150 बोर धान बेचने के लिए लाया था। जांच में मिश्रित व पुराना धान होने के कार ट्रैक्टर समेत जब्ती बनाया गया। 150 बोरे में 60 क्विंटल धान भरा था, जिसे जब्ती बनाया है। वहीं ग्राम तितरी में एक व्यापारी के पास से 70 बोरा में 28 क्विंटल धान जब्त किया गया। व्यापारी के पास धान खरीदी संबंधी वैध दस्तावेज नहीं था।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100