कोंडागाँव: बाहर से आये सुरक्षा बल के जवानों को नक्सलि हमलों से निपटने दिया गया प्रशिक्षण

कोंडागांव । जिले में नक्सलियों से निपटने व लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने इलाके की जगलो में भेजे गए बाहर से आए सुरक्षा बल के जवानों को कोण्डागाव एवं जिला नारायणपुर मे आईईडी विस्फोटक से बचाव से सम्बन्धित जानकारी दी गई। तीन दिनों तक चले इस प्रशिक्षण मे बाहर से आए सुरक्षा बलो की कम्पनियों को इन्स्टीटयूट आफ आईईडी मैनेजमेन्ट CRPF पुणे से आए किशोर कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी की टीम ने दी। जिसमे 1 अप्रेल को नारायणपुर तथा 2 व 3 अप्रेल को जिला कोण्डागावं के मर्दापाल, रानापाल, गोलावण्ड एवं बयानार इलाके मे तैनात सुरक्षाबलो की कम्पनियो के जवानो को सीआरपीएफ -188 बटालियन के कमाडेण्ट कवीन्द्र चन्द, पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार एवं द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिहं-188 के मार्गदर्शन मे किशोर कुमार ने आईईडी (विस्फोटक) की जानकारी विस्तृत रूप मे दी। जिससे बाहर से आये हुए सुरक्षा बलो के जवानो को माओवादियो द्वारा बल को आईईडी से कैसे नुकसान पहुचाया जाता है। उनकी छानबीन एवं बचाव तथा अलग- अलग प्रकार के आईईडी के बारे मे मार्गदर्षित कर जागरूक कराया गया। इस ट्रेनिग का प्रमुख उद्देश्य कोण्डागाव एवं जिला नारायणपुर मे लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान माओवादियो के द्वारा सुरक्षाबलो के जवानो को आईईडी से नुकसान न हो।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008