Uncategorized

*नगर पंचायत देवकर में उपचुनाव हेतु नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को सौंपा*

*देवकर-:* आज नगर पंचायत देवकर में उपचुनाव पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 07 में कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजू कुमार कुंजाम के नामांकन पत्र श्री संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा के नेतृत्व में रिटर्निग अधिकारी देवकर को सौंपा गया । उक्त नामांकन रैली कार्यक्रम में जंत्री बिहारी साहू नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ‘ अमृत लाल गुप्ता , इस्माईल बेग , पन्ना जैन , रामसिंह यादव , विनोद कुंजाम , रोशन अग्रवाल , सुरेश सिहोरे , रिशु श्रीवास्तव , सतीश , राधे ढिमर , मुरली सिन्हा , झग्गर देवांगन , समलीया साहूं , सत्कुमार , राधा ढीमर , तारा चक्रधारी, खलील बेग , किर्ति देवांगन ” एवं *युवा कांग्रेस* युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास राजपूत , युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष , सोहेल बेग . सोशल मीडिया संयोजक ऐज़ाज अली , युवा कांग्रेस सचिव आदिल बेग , फ़िरदोस मोहम्मद , चेतन कुंजाम , कृष्णा कुंजाम , नरेश कुंजाम , आयुष कुंजाम कृष जैन , विनय देवांगन , रौनक पांडे , एवं समस्त कांग्रेस युवा कांग्रेस कार्यकर्ता की उपस्तिथि में नामांकन पत्र समिट किया गया।

Related Articles

Back to top button