छत्तीसगढ़

बहीगांव में नही थम रहा कोरोना का कहर, अब तक कुल 47 संक्रमित मरीज मिले – डाॅ. सुनीता वर्मा

केशकाल। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहीगांव की प्रभारी डाॅ. श्रीमती सुनीता वर्मा ने बहीगांव में निरंतर कोरोना मरीजों की बढते संख्या पर गहरा चिंता व्यक्त करते हुये पुष्टि की है, कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल में कोरोना की दिनांक 17 सितम्बर 2020 को हुये जांच में बहीगांव से एक साथ 17 लोगों का पाॅजिटिव मिले इस बढते संक्रमण को देखते हुये बहीगांव के ग्रामीणों के विशेष मांग पर दिनांक 18 सितम्बर 2020 से कोरोना जांच के लिऐ निरंतर शिविर लगाया जा रहा है, इसी शिविर में दिनांक 18 सितम्बर 2020 को हुई कोरेाना जांच बहीगांव से 18 लोगों की कोरोना पाॅजिटिव की पुष्टि मिली साथ ही 21 सितम्बर 2020  की जाचं में 02 कोरोना एवं 22 सितम्बर 2020 की जांच में 08 लोगों के साथ दिनांक 23 सितम्बर 2020 को बहीगांव में कोरोना पाॅजिटिव की 02 नया केस दर्ज होने के साथ कुल संख्या 47 बताई गई है।

बहीगांव की प्रभारी डाॅ. श्रीमती सुनीता वर्मा ने आगे जानकारी देते हुये बताया है कि ग्रामीणों की लापरवाही के साथ शासन द्वारा कोरोना रोकथाम के लिये जारी आदेश निर्देश का पालन नहीं करने के चलते बहीगांव में कोरेाना संख्या बढने का मुख्य कारण बताया हैं इन्होने आगे जानकारी दी है, कि बहीगांव में कोरेाना जांच कराने हेतु गांव में जन जागरन हेतु मुनादी भी ग्राम पंचायत के माध्यम से कराये जाने के बाद भी कुछ ग्रामीण लोग कोरोना जांच कराने के लिए गंभीर नहीं है। कोरोना जांच के लिये रेपिड किट के संबंध में डाॅ. श्रीमती वर्मा ने बताया कि अस्पताल में जांच किट की कोई समस्या नहीं बल्कि प्रर्याप्त साधन होने की जानकारी के साथ श्रीमती सुनिता वर्मा प्र्र्रभारी डाॅक्टर बहीगांव ने बहीगांव के ग्रामवासियों से  अपील की है, कि कोरोना महामारी को ग्रामीण जनों द्वारा हल्के में न लेकर गंभीरता के साथ शासन के निर्देश का कडाई से पालन करते हुये आवश्यक सावधानियों बरतने के साथ शासन के स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी को पूर्ण सहयोग करने का अपील किया।  साथ ही प्रभारी डाॅ. सुनीता वर्मा बहीगांव ने जानकारी देते हुये संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा अनिश्चित कालीन हडताल में चले जाने पर गहरा चिन्ता व्यक्त करते हुये स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत परेशानी होने के साथ कार्य क्षेत्र में शासकीय कार्य प्रभावित होने की जानकारी दी साथ ही हडताली स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी को हडताल समाप्त कर वापस अपने सेवा कार्याें में वापस पहॅुचने का अपील किया है। 

कोरोना रोकथाम के लिये व्यापारी बंधु एवं ग्रामीणों द्वारा 7 दिवसीय लाॅकडाउन आज समाप्ति के बाद कल से नगर में बढेगा चहल पहल- खेम नेताम, सरपंच

बहीगांव क्षेत्र में निरंतर कोरोना संक्रमित संख्या बढने को लेकर नगर के व्यापारी बंधु एवं ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत बहीगांव पहॅुचकर अपने स्वेच्छा से 18 सितम्बर से लेकर 24 सितम्बर तक निरंतर 7 दिवसीय ताला बंदी एवं लाकडाउन करने का निर्णय के साथ नगर बहीगांव में 7 दिवसीय लाकडाउन का अंतिम दिन 24 सितम्बर 2020 की रात्रि 12 बजे समाप्त होने के साथ 25 सितम्बर से बहीगांव क्षेत्र में तालाबंदी हटने के साथ सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठाने खुलने के साथ पूर्व की भांति नगर में चहल पहल होने की जानकारी श्री खेम नेताम सरपंच ग्राम पंचायत बहीगांव ने पत्रकार द्वारा पूछा गया सवालों का जवाब देते हुये कहा है सरपंच ने आगे जानकारी देते हुये कहा है कि बहीगांव में निरंतर कोरोना पाॅजिटिव संख्या बढना बहीगांव नगर वासियों के लिये शुभ समाचार नहीं है। बल्कि ग्रामीण जनों को इस ओर शासन द्वारा जारी आदेश निर्देश का कडाई से पालन करते हुये कोरोना रोकथाम के लिये आवश्यक सवधानिया बरतने का जन हित में अपील किया गया है।

बढते कोरेाना संख्या को देखते हुये व्यापारी बंधु एवं ग्रामीणों द्वारा 7 दिवसीय लाॅकडाउन का फैसला स्वागत योग्य – अशोक चोपडा

बहीगांव में दिनांक 17 सितम्बर 2020 से लेकर 24 सितम्बर 2020 तक लगातार कोरोना संक्रमित बढते संख्या पर गहरा चिंता व्यक्त करते हुये जन मानस को एक संदेश के माध्यम से श्री आशोक चोपडा गणमान्य नागरिक एवं समाज सेवी बहीगांव द्वारा जानकारी दी है, कि कोरोना संक्रमण पूरा वैश्वविक महामारी है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ राज्य से लेकर कोण्डागांव जिले के केशकाल बहीगांव तक कोरोना संक्रमण लोगों की संख्या बढने का मुख्य कारण बताया एवं साथ ही राज्य शासन द्वारा जारी आदेश निर्देश का सही ढंग कडाई से व गंभीरता से पालन करते हुये कोरोना संक्रमण को ग्रामीण हल्का में लेने के अपील के साथ सामाजिक दुरियों को नजर अंदाज करते हुये लोग अनावश्यक रूप से बिना मास्क का घुमने फिरने के चलते बहीगांव एवं क्षेत्र में कोरेाना संख्या बढने पर गंहरा चिता व्यक्त करते हुये अशोक चोपडा ने बताया कि शासन के आदेश निर्देश का पालन करते हुये सभी ग्रामीण जन समाजिक दुरी बनाकर बिना जरूरी काम से बिना मास्क का घुमने फिरने पर सावधानियाॅ बरतने पर बल दिया। श्री चोपडा ने आगे जानकारी दी है, कि कोरोना संक्रमण एक महामारी है जो ग्रामीण अपने ग्राम के लोगों को कोरोना से बचाव के लिये अपने एवं परिवार की सुरक्षा केे लिए जरूरी सावधानियों को कडाई से पालन करने पर बल दिया है। इन्होने कहा है कि बहीगांव कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढने पर गहरा चिता व्यक्त करते हुये स्थानीय व्यापारी बंधु एवं नगर वासियों के स्वेच्छा से 7 दिवसीय नगर बंद के तहत लाॅकडाउन किया गया जिसके लिये अशोक चोपडा ने बहीगांव के सभी व्यापारी बंधु एवं नगर वासियों को 07 दिवसीय लाॅकडाउन कराने के फैसले के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये सभी का आभार व्यक्त की है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी को कोरोना के प्रति आवश्यक सहयोग करने का अपेक्षा किया गया है।

http://sabkasandesh.com/archives/77811

http://sabkasandesh.com/archives/77844

http://sabkasandesh.com/archives/77818

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button