छत्तीसगढ़

सरपंचों द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में किया गया खर्चा आज तक नहीं मिला फंड

सरपंचों द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में किया गया खर्चा आज तक नहीं मिला फंड
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ सब का संदेश
बलौदा–मजदूरों के लिए पंचायतों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों के लिए किए गए खर्चे की राशि अभी तक पंचायतों को प्राप्त नहीं हुई है। इससे सरपंच सचिव बकाया भुगतान के लिए परेशान हैं। बुधवार को सरपंच संघ के अध्यक्ष रमाकांत साहू एसडीएम को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द राशि भिजवाने की मांग की है छत्तीसगढ़ के मजदूरों को कूविद 19 के चलते देश के अन्य हिस्सों से वापस अपने प्रदेश व गांव बुलवाने के बाद पंचायतों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाकर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था सेंटरों में सरपंच सचिव ने मजदूरों को चाय नाश्ता दोनों टाइम का भोजन से लेकर सेंटर को सैनिटाइजर व अन्य खर्चे किए हैं जिसकी राशि अब तक शासन ने नहीं दिया है। इसी प्रकार जिले के अन्य ब्लाकों के ग्राम पंचायत को राशि आज तक प्राप्त नहीं हुई है। सरपंचों सचिओ द्वारा किसी किसी दुकानदारों से उधारी में सामान लाकर क्वारंटाइन सेंटरों में खर्च की गई है जो सिर का बोझ बन गई है।अभी तक राशि शासन द्वारा नहीं दी है।जिससे पंचायतों सचिव सरपंचों को रोष है।

Related Articles

Back to top button