नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ एवं बेज्जती गाली गलौज करने वाला सख्त गिरफ्तार

नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ एवं बेज्जती गाली गलौज करने वाला सख्त गिरफ्तार
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ सब का संदेश
पामगढ़ नाबालिग पीड़िता खाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई घर के बगल प्राइमरी स्कूल के पास बोरिंग में पानी लेने गई थी वहीं पर गांव का जयपाल खरे बोरी के पास आया जो शराब के नशे में था आ वेदिका को देखकर गाली गलौज कर रहा था आ वेदिका के द्वारा गाली देने से मना करने पर जयपाल ने बोला कि तुझे बेइज्जत करूंगा का कार आ वेदिका के हाथ बांह पकड़ कर छेड़खानी करने लगा आ वेदिका द्वारा जोर से चिल्लाने पर घटना को देखकर उसकी मां आई तो उसे गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते धकेल कर जमीन पर नीचे गिरा दिया जिससे उसकी मां को भी चोट आई है पीड़िता के लिखित रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह को अवगत कराया गया जो आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने निर्देश प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी महोदय जांजगीर दिनेश्वरी नंद के मार्गदर्शन में मुख्य सूचना पर जानकारी मिली कि आरोपी जयपाल खरे अपने घर ग्राम मेकरी में है की सूचना पर आरोपी की घेराबंदी का पकड़ा गया जिसे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया जिसके विरुद्ध पीड़िता गवाहों के कथन एवं आरोपी के जुर्म स्वीकार करने से आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपी जयपाल खरे पिता छत्तू खरे 35 साल ग्राम मेकरी गिरफ्तार कर सूचना परिजनों को दिया जाकर रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया जिसे जेल भेजा गया उक्त कारवाही में थाना प्रभारी पामगढ़ एवं स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।