एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन

एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन
कवर्धा, 23 सितंबर 2020। वरिष्ठ नागरिकों की सूरक्षा, संरक्षण तथा सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष एक अक्टूबर का अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया जाता है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने कहा है। इसके तहत एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक के लिए सम्मान समारोह, कार्यशाला, सेमिनार, जागरूकता शिविर आदि का आयोजन वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ कार्यरत शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं क सहयोग से नियमानुसार कराया जाना है। इस अवसर पर कबीरधाम जिल में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, वरिष्ठ नागरिकों के वित्तीय संरक्षण सम्बन्धी कार्यशाला, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिका का भरण-पोपण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के सम्बन्ध में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वरिष्ठ नागरिकों के अनुकूल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन आपके अधीनस्थ कार्यालयां तथा रावायत्त शासी संस्थाओं के माध्यम से कराया जा सकता है। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार एवं राज्य शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किये जायेंगे।