मंच छोड़ जनता के बीच पहुँचकर कवासी लखमा ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिये प्रत्येक व्यक्ति से मांगे वोट
कोण्डागांव/मर्दापाल । लोकसभा चुनाव के करीब आते ही अपने अपने पार्टी के प्रत्याशियों के लिये प्रचार प्रसार दोनों ही पार्टीयों ने तेज कर दिए हैं । इसी क्रम में कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे आबकारीे मंत्री कवासी लखमा व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव यादव ने नक्सलग़ढ़ मर्दापाल में केंद्र की भाजपा सरकार को ललकारते हुए कहा कि, भाजपा सरकार केवल कागजों में वादा करने के साथ ही योजनाओं को अमलीजामा पहना रही है, जो सरकार अपने कार्यालय में रखे फाईलों को ही नहीं संभाल पा रही वह कैसे देश को संभाल पाएगी। उन्होंने कहा कि, चौकीदार तो चोर है लेकिन हम देश को बिकने नहीं देगें । इसलिए कांग्रेस पार्टी को जिताकर केंद्र में सरकार बनाना ही हमारा प्रथम लक्ष्य हैं । वहीं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव ने कहा कि, अब तो वक्त बदलाव का है और प्रदेश की जनता ने विधानसभा में ये बदलाव करके भी दिखा चुकी हैं। और आने वाले चुनाव में बदलने का निर्णय ले रखा हैं। ताकि एक सच्ची और किसानों का हित करने वाली सरकार देश में बन सके। कांग्रेस ने जो कहा कि, वो कर दिखाया है 100 दिन में ग्रामीणों व जनता से किए गए वादों को पूरा करने में प्रदेश की सरकार अब तक सफल रही हैं। भाजपा सरकार ने गरीबों की जमीनों का अधीग्रहण कर उद्योग तो लगाया नहीं और उसे हथियाने के चक्कर में लगी रही, लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही स्थानीय विधायक व लोकसभा प्रत्याशी दीपक बैज के नेतृत्व में अधीकृत की गई जमीनों को वापस दिलाते हुए जरूरत के हिसाब से यहॉ उद्योग लागने लगाने का निर्णय लिया हैं।
मंच में अपना संबोधन खत्म होते ही मंत्री कवासी लखमा जिलाध्यक्ष रवि घोष के साथ मंच से उतरकर सीधे लोगों के बीच पहुंच गए और कांग्रेस को वोट देने की बात हर एक से करते रहे। इसी बीच उन्होंने लोगों से इलाके की समस्याओं से भी रूबरू होते रहे। इलाके लिए यह पहला मौका था जब कोई मंत्री मंच से उतरकर जनता से मुखातिब होने उनके बीच पहुंचा हो। वो भी जब कोई सभा चल रही हो। वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कोको पाढी, विधायक चंदन कश्यप, रजनू नेताम सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कोण्डागांव व नारायणपुर विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ ही इलाके की जनता व कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे मौजूद रहे।
सबका संदेस ब्यूरो कोंडागाँव 9425598008