छत्तीसगढ़

एन.एच.एम. के सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करे सरकार -रामचरण कोर्राम

एन.एच.एम. के सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करे सरकार -रामचरण कोर्राम

कांकेर – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे एवं एन.एच. एम. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी अब सरकार से नियमित करने की मांग कर रहे है । अभी इस मांग पर आज जनपद अध्यक्ष रामचरण कोर्राम ने अपना समर्थन दिया है । संविदा कर्मचारी अपने दायित्यों का पूर्ण पालन कर रहे है । जिसको लेकर सत्ताधारी कांग्रेस को जनघोषणा पत्र में किये गये वादे को पूरा करने का अब समय आ गया है । जनपद अध्यक्ष रामचरण कोर्राम ने कहा है कि वैश्विक महामारी के संकट काल में प्रदेश के समस्त संविदा कर्मचारियों द्वारा अपना पूर्ण योगदान देश हित दिया जा रहा है जो कि सराहनीय है विधानसभा में भी सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिये सवाल उठायें थे । इन्होने कहा था, वाद किये हो तो निभाना पड़ेगा । वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव जी ने नियमितीकरण् के लिए आन्दोलन एन.एच.एम. संघ के मंच में जाकर सरकार बनने के 10 दिन के अन्दर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को नियमितीकरण करने का वादा किया था । आज सरकार बने 19 माह से ज्यादा हो गया है । संविदा कर्मचारियों की मांगो को पूरा नही किया बल्कि आन्दोलन कर्मचारियों को 24 घंटे के अन्दर मांग से नही लौटने पर उन्हे बर्खास्त करने और उनके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही करने की धमकी दी जा रही है । सरकार को थोड़ी सी भी नैतिकता के आधार पर नियमितीकरण का आदेश जारी कर इनका सम्मान करना चाहिये ।

Related Articles

Back to top button