कोविड-19 इलाज हेतु विधानसभा मुख्यालय में अतिरिक्त सेंटर की पंडरिया विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग किया ।
।। कोविड-19 इलाज हेतु विधानसभा मुख्यालय में अतिरिक्त सेंटर की पंडरिया विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग किया ।।
।। पंडरिया न्यूज़ ।।
वर्तमान में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण का केस लगातार बढ़ रहा है इसकी चिंता जताते हुए पंडरिया के लोकप्रिय विधायक महोदया श्रीमती ममता चंद्राकर ने अपने विधानसभा मुख्यालय पंडरिया में ही कोविड-19 का अतिरिक्त सेंटर शासकीय आईटीआई भवन को बनाए जाने की मांग छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिहदेव जी से किया है । माननीय विधायक महोदया का मानना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के कोरोना प्रभावित मरीजों का विधानसभा मुख्यालय में ही उचित देखभाल और इलाज किया जा सकेगा।
जिससे आम जनता के साथ-साथ शासन को भी सुविधा होगी एवं संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों का बेहतर ढंग से देखरेख एवं इलाज हो सकेगा। वर्तमान में जिला कबीरधाम में केवल एक ही सेंटर महराजपुर होने से वह भी मात्र 300 बेड का ही संचालित है । जिससे व्यवस्था में मरीजों एवं शासन को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । इससे निश्चित ही आम जनता को सुविधा मिलेगी ।
सदा जनता के हित को ध्यान में रखने वाली विधायक महोदया ने जनता के हित में यह मांग किया है ।।