बस्तर में हवाई उड़ानों के शुरु होने से नागरिकों और जनप्रतिनिधियों में छाई खुशी

राजा ध्रुव।जगदलपुर-जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के तक हवाई सेवाएं सोमवार 21 सितम्बर को प्रारंभ हो गई.अपरान्ह 11.45 बजे हैदराबाद से जगदलपुर पहुंचने वाली 72 सीटर हवाई जहाज का स्वागत एयरपोर्ट में वाटर कैनन सैल्यूट के साथ किया गया, वहीं यात्रियों को भी
पुष्पगुच्छ भेंट किया गया.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. वे राजधानी रायपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े रहे.वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी नई दिल्ली से जुड़े रहे.जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद तक प्रारंभ होने वाली इस उड़ान सेवा के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, बस्तर जिले के प्रभारी एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री कवासी लखमा शहरी विकास मंत्री डाॅ. शिव डहरिया एवं सांसद दीपक बैज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे.वहीं मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर में बस्तर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, नारायणपुर विधायक एवं हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, जगदलपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती सफीरा साहू, कमिश्नर अमृत कुमार खलखो, आईजी पी सुंदरराज, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील सहित जनप्रतिनिधिगण और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.