खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तरीघाट स्कूल को मिला संकुल का दर्जा गांव के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, लोगों मे खुशियों का महौल

पाटन—छत्तीसगढ़ शासन के स्कुली शिक्षा विभाग द्वारा पुरातत्व ग्राम तरीघाट को संकुल का दर्जा देकर नयी सौगात दी  है, अब तरीघाट हाईस्कूल का संकुल बनने से आसपास के स्कुलो को भी फायदा होगा, ज्ञात हो कि पुर्व मे तरीघाट हाईस्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल उन्यन किया गया था, चुकी इस वर्ष से यह दोनों कक्षाएं प्रारम्भ हो जाएगी, इनकी देखरेख के लिए हाईस्कूल के प्राचार्य गजेंद्र नाथ पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं,लेकिन देखा जाए तो यह तरीघाट के लिए गौरव की बात है, जहां गांव को अनेक उपलब्धि हासिल हुई है इसमे से एक यह भी है, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, हायर सेकंडरी स्कूल, जैसे बुनियादी सुविधाएं सरकार ग्रामीणो को उपलब्ध करवा रही है, ग्राम पंचायत तरीघाट के अब विकास की ओर अग्रसर हो चुका अ,इस उपलब्धि पर जनपद सदस्य मीराबाई सिन्हा, नवनिर्वाचित सरपंच अशोक साहू, सचिव ज्ञानचंद चक्धारी,विधायक प्रतिनिधि डा राजु साहू,पंच मुकेश सेन,टोमन सिन्हा, गंगा राम ,सहित ग्रामीण शशीधर साहू, तजेद्र सिन्हा, मनोज निषाद, डोमेश सिन्हा, तमेश साहू ने छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है

Related Articles

Back to top button