राज्य स्तरीय वेबीनार में बच्चों को सिखाने पर दिया गया जोर जिला शिक्षा अधिकारी तिवारी ने कहा – बच्चों को रटंत प्रणाली से बाहर लाने की जरुरत
छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- राज्य स्तरीय वेबीनार में बच्चों को सिखाने पर दिया गया जोर जिला शिक्षा अधिकारी तिवारी ने कहा – बच्चों को रटंत प्रणाली से बाहर लाने की जरुरत है जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में एस.सी.ई.आर.टी.रायपुर के सहयोग से जिला ऑनलाइन वर्चुअल क्लास के सदस्यों द्वारा वेबीनार का आयोजन किया गया | जिसमे राज्य भर के शिक्षक , छात्र , प्राचार्य और अधिकारीगण शामिल हुए | वेबीनार में एस.सी.ई.आर.टी. की रिसोर्सपर्सन रेखा हिरानी ने पाठ को आसान तरीके से समझने के लिए अवधारणा मानचित्रण पर अपने विचार रखे | शिक्षकों से कक्षा में होने वाली समस्याओं पर शिक्षकों से बहुत ही सार्थक और विस्तृत चर्चा के माध्यम से बताया की हम अवधारणा नक्शे की सहायता से विद्यार्थियों को कठिन अवधारणाओं को आसानी से समझा सकते हैं । इसके समुचित अभ्यास से बच्चे किसी अवधारणा को ना केवल समझ सकते हैं वरन उसे प्रस्तुत भी कर सकते हैं । वेबीनार को जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने भी संबोधित किया | जिला शिक्षा अधिकारी ने ऑनलाइन कक्षाओं की चुनौतिओं पर कहा की बच्चे सीख रहे या नहीं इस पर ध्यान देना जरुरी है | हम परम्परागत तरीके से पढाई न करके सिखाने के सरल तरीकों को अपने प्रस्तुतीकरण में लेना होगा । शिक्षकों को सीखने सिखाने के कार्य में ऐसे आयोजन बहुत महतवपूर्ण भूमिका निभाते है । वेबीनार में शिक्षकों के साथ राज्य से बड़ी संख्या में छात्र भी सीखने और रटने के प्रवृत्ति की चर्चा में शामिल हुए | इसप्रकार यह कार्यक्रम शिक्षक और छात्र दोनों को एक ही मंच पर आमने सामने कर के शैक्षिकसुधार के लिए बड़ा कदम उठाया है । शिक्षक समुदाय ने इस नवाचारी पहल पर आयोजन के लिए एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर के जिला प्रभारी के . के . शुक्ला और ऑनलाइन वर्चुअल क्लास के जिला प्रभारी विकेश कुमार यादव को धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार विकेश कुमार यादव द्वारा किया गया | वेबीनार में जिला ऑनलाइन वर्चुअल क्लास के सदस्य व्याख्याता प्रीति जैन , पूनम बिचपुरिया , सुनील झा , राधा वर्मा आदि ने सक्रिय योगदान दिया |
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651