कांग्रेस को जिताने मंत्री चौबे ने प्रतिमा के साथ मांगा वोट

दुर्ग। कांग्रेस की लोकसभा की अधिकृत प्रत्याशी प्रतिमा चन्द्राकर को जिताने सोमवार को प्रदेश के केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे साजा विधानसभा क्षेत्र सहित बेमेतरा जिला के कई क्षेत्रों में लोगों से वोट मांगते हुए कांग्रेस को जिताने और पंजा छाप पर मुहर लगाने की अपील की। इस दौरान कांगे्रस प्रत्याशी प्रतिमा चन्द्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती है। कांग्रेस ने अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफी, बेरोजगारों को रोजगार देने एवं एक अप्रैल से लोगों का बिजली बिल आधा करने सहित अन्य कई वादे किये जो राज्य की भूपेश सरकार ने पूरा किया। लोग देश के चौकीदार से तंग आ चुके है, अब लोग परिवर्तन चाहते है। कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है जबकि देश की मोदी सरकार अमीरों की सरकार है। इस दौरान साजा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।