भिलाई इस्पात संयंत्र में कर्मचारी ने लगाया फांसी

नौकरी न देना पडे,इसलिए प्रबंधन दबारही है मामले को
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में बीबीएम विभाग के शॉकिंग पीठ क्रमांक 9 ,10 के समीप बीती रात रविंद्र ठाकुर, ठेका श्रमिक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । इसकी जानकारी मिलते ही भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के विलास पासवान ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को दुर्ग जिला हॉस्पिटल के मार्चुरी में रखवा दिया है। प्रबंधन ने श्रमिक की मौत पर पल्ला झाड़ते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। फिलहाल घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
नौकरी न देना पडे इसलिए बीएसपी प्रबंधन झाड रही है पल्ला
हालांकि इस मामले को बीएसपी प्रबंधन दबाने की कोशिश कर रही है।
उक्त आरोप कुछ यूनियन लीडरों ने लगाया है। उनका कहना है कि प्लांट के अंदर अगर कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो उसमें ठेका श्रमिक के परिवार को नौकरी देने का नियम है, इसलिए प्रबंधन इस मामले को दबा रही है।