छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर गिरोह,नौ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इनसे जब्त किये वाहन, मोबाईल और बैटरी

6 माह पूर्व लडकी के साथ इन्होंने ही किया था सामूहिक दुष्कर्म

भिलाई। वाहन चोरों का एक गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा। इस वाहन चोर गिरोह से एक ऐसे सामूहिक दुष्कर्म व लूट का मामला खुल गया जिसके लिए पुलिस पिछले 6 माह से प्रयास कर रही थी। मामले में पुलिस 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से अलग अलग मामलों में लगभग 7 बाइक, 9 मोबाइल और 10 नग बैटरी जब्त किया गया।

इस संबंध में आज पुलिस कंट्रोल रूम में एएसपी रोहित झा ने बताया कि 11 मार्च को श्रमिक चौक सेक्टर 1 के पास रात लगभग 1.30 बजे एक युवती अपने जीजा के साथ रूकी थी। इस दौरान दो बाइक पर पांच युवक पहुंचे और युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी। जीजा ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर उससे दो मोबाइल व नगदी 250 रुपए लूट लिए। इस घटना से घबराकर जीजा भाग गया। इधर पांचो युवक युवती को सेक्टर-6 की ओर झाडिय़ों में ले गए और तीन युवकों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद पांचों युवती को फिर से बाइक पर बिठा ले जा रहे थे उसी समय किसी तरह युवती भागने में कामयाब हो गई। इस मामले में भिलाई भट्टी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज जांच शुरू की थी।

एएसपी रोहित झा ने बताया कि इस बीच 29 अगस्त 2019 को राजीव नगर सुपेला में एक लूट की घटना हुई। इस मामले में विवेचना के दौरान एक संदेही को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में इस संदेही के जरिए लूट में शामिल उसके अन्य साथियों का पता चला। आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो एक एक कर सभी मामले सामने आए। इन्ही में एक मामला सेक्टर-1 से युवती को उठाकर ले जाने व उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म भी रहा।

Related Articles

Back to top button