छत्तीसगढ़
नगर पार्षद के द्वारा कोविड-19 टेस्ट सेंटर का उद्घाटन किया गया
नगर निगम बिलासपुर वॉर्ड नं 10 गुरु गोविंद सिंह नगर मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरगिट्टी मे कोविड 19 टेस्ट सेन्टर का उद्घाटन पार्षद एवं एम.आई.सी मेम्बर पुष्पेंद्र साहू जी के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रुप से अभिषेक वर्मा, युवा नेता शिवम् अवस्थी, किशन साहू,डॉक्टर शुभा गढेवाल बी एम ओ बिल्हा,श्री अनिल गढेवाल बी एम पी ,डॉक्टर संतोष सिंह,डॉक्टर रजनी ,डॉक्टर राजेश साहू,शशि कान्त गुप्ता,जनक पटेल एवं समस्त पी एच सी सिरगिट्टी उपास्थि रहे !