कर्मा जयंती पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को किया गया सम्मानित
कोंडागाँव। साहू समाज कोंडागांव में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी साहू समाज के आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की 1003 वी जयंती मुख्य अतिथि साहू समाज के जिलाध्यक्ष श्री बिरस प्रसाद साहू माकड़ी, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती नैना बाई साहू, विशिष्ट अतिथि श्री पंचूराम साहू तहसील अध्यक्ष ,नगर अध्यक्ष श्री कमलेश साहू तथा स्व जाती बंधभगिनी की उपस्थिति में संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर भजन कीर्तन एवं सामाजिक प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम आयोजन किया गया। तत्पश्चात शिक्षा ,स्वास्थ ,स्त्री शिक्षा एवं महिला शिक्षा कन्या शिक्षा (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ) सांस्कृतिक शिक्षा एवं 10 वीं 12वीं में सर्वोच्च प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को तथा सामाजिक विकास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज बंधुओं को मुख्य अतिथि श्री बिरस प्रसाद साहू जी के कर कमलो से श्रीफल, लेखनी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर समाज गौरव सम्मान से श्री कृष्ण कुमार साहू (पूर्व जिलाध्यक्ष) जिला साहू समाज कोंडा गांव, श्री पवन कुमार साहू, हिमांशु साहू ,चेतना साहू,, नैना साहू, गीता साहू ,दुर्गा साहू ,प्रदीप साहू ,अमरीका साहू, कमलेश साहू, बेला साहू, रितु साहू ,योगेश साहू को सम्मानित किया गया| तथा कक्षा दसवीं और बारहवीं में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को श्री बिरस प्रसाद साहू ने ₹1000 का नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बिरस प्रसाद साहू ने भक्त माता कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए माता कर्मा के बताए मार्ग पर चलने के लिए आह्वान किया। तथा समाज में फैली हुई बुराइयों को दूर कर समाज और देश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। तथा मंच संचालन श्री पवन कुमार साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री कमलेश साहू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपील किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री बीरस प्रसाद साहू, श्री पंचराम साहू ,श्री विजय साहू ,श्री कमलेश साहू, श्री प्रदीप साहू ममता साहू, अमरीका साहू ,टिकेश्वर साहू ,महेंद्र साहू, नैना साहू, रामेश्वर साहू, पवन साहू ,संतोषी, जमुना, पूनम, नरेंद्र तुका, प्रकाश ,भूपेन्द्र एवं हिमांशु का विशेष योगदान रहा।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008