छत्तीसगढ़
स्व.अजित जोगी के बड़े भाई सत्य रंजन जोगी का निधन

अमित जोगी ने आज इस दुखद समाचार की जानकारी दी कि मेरे पिता जी स्वर्गीय श्री अजित जोगी जी के बड़े भाई और मेरे बड़े पापा प्रोफ़ेसर सत्य रंजन जोगी का कल देर रात बिलासपुर में निधन हो गया।परम पिता परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।दोनों भाइयों का अलौकिक साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देती रहेंगी।