छत्तीसगढ़

पीजी कालेज कांकेर में ऑनलाईन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन!

 

पीजी कालेज कांकेर में ऑनलाईन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन!

भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर के आई क्यू ए सी व वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में “आय कर ” विषय पर दिनांक 12से 17 सितम्बर 2020 तक ऑनलाईन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ. के. आर.ध्रुव के मार्गदर्शन व कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर. के. एस. ठाकुर, सह संयोजक डॉ. अर्चना सिंह तथा संगठन सचिव डॉ. मनोज राव के नेतृत्व में किया गया I
डॉ. राव ने बताया कि इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उतरप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित देश के 09 राज्यों से 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता में विद्यार्थी, शोधार्थी, प्राध्यापक व अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने भाग लिया | इसमें प्रतिभागियों से आय कर से सम्बंधित कुल 20 प्रश्न पूछे गए थे | जिस प्रतिभागी ने 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया उन्हें ई- प्रमाणपत्र प्रदान किया गया | कार्यक्रम संयोजक डॉ. ठाकुर ने बताया कि आयकर विषय पर जागरूकता एवं ज्ञान अभिवृद्धि से सम्बंधित आयकर के सम्पूर्ण प्रावधानों को सम्मिलित करते हुए कुल 20 प्रश्न लिए गये थे जिसका प्रतिभागियों से उत्साहवर्धक प्रतिक्रया मिला l

Related Articles

Back to top button