छत्तीसगढ़

कवर्धा। तरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दलदली बरघाट में आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई.


संवाददाता@जीवन यादव

कवर्धा। के तरेगांव क्षेत्र के दलदली बरघाट में आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई.

महिलाएंं खेत से काम करके लौट रही थी तब ये हादसा हुआ.

कबीरधाम। (सबका संदेश): जिले के तरेगांव क्षेत्र के दलदली बरघाट में गुरुवार देर शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिलाएं खेत से काम करके लौट रही थी, तब ये घटना हुई. मृतकों में सेमबती मरकाम, अमरबती धुर्वे और रामप्यारी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद मौसम में आचानक बदलाव हुआ और शाम होते-होते जिले में तेज गरज-चमक के साथ बिजली गिरने लगी. इसी बीच खेत से काम करके घर लौट रही तीन महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. वहीं अंधेरा होने के बाद भी जब महिलाएं घर नहीं लौटी तो उनके परिजनों ने उन्हें ढूंढने खेत की ओर पहुंचे, जहां तीनों महिलाएं बेसुध पड़ी हुई थी.पढ़ें- कवर्धा: फायरिंग में मारे गए युवक के परिजनों से मिले मोहम्मद अकबर, एमपी पुलिस की गोली से हुई थी मौतशव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया बोड़लामहिलाओं की स्थिति देखकर परिजनों ने तत्काल डॉयल 112 की मदद से तीनों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने तीनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. साथ ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा किया. और तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बोड़ला भिजवाया.

Related Articles

Back to top button