छत्तीसगढ़

तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संरक्षक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व. नरेंद्र सिंह चंद्राकर को दीश्रद्धांजलि

*तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संरक्षक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व. नरेंद्र सिंह चंद्राकर को दीश्रद्धांजलि*

कवर्धा। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संरक्षक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व. नरेंद्र सिंह चंद्राकर के आकस्मिक निधन होने पर 13 सितम्बर 2020 को कर्मचारी भवन कवर्धा में स्व. श्री चंद्राकर संघ के सदस्यों के द्वारा छायाचित्र पर माल्यार्पण कर 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। संघ के सदस्यों में गहरा शोक वयाप्त है। जिला अध्यक्ष दिलीप चंद्रवंशी ने शोक व्यक्त करते हुवे कहा कि हमारे बीच सबके लिए लड़ाई लड़ने वाले कर्मठ जुझारू नेता खो दिया है एवं हम सबको इससे प्रेरणा लेते हुए संघ के लिए समर्पित रहना चाहिए। शोक सभा कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न किया गया। इस दौरान संघ के उपाध्यक्ष एन.के. सिंह, बी.डी. तिग्गा, मिर्ज़ा इश्तियाक अहमद बेग, हेमंत साहू, अमित श्रीवास्तव, आर.के. श्रीवास, के.के. चौरिया, संतोष सोनी एवं बहुत से अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button